🚩जय माँ करणी 🚩
*।क्षत्रिय करणी सेना।*
*🚩🚩नियुक्ति एंव घोषणा……🚩🚩*
देश के सबसे बड़े संगठन क्षत्रिय करणी सेना में *दीपक कुमार सिंह जी* को *युवा जिलाध्यक्ष रायगढ़* के पद पर आपको नियुक्त किया जाता है।
माँ करणी से प्रार्थना है कि आप इस पद की गरिमा व सम्मान बनाए रखते हुए। संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। संगठन की मजबूती में अपना पूर्ण योगदान देंगे। कार्यकाल के दौरान पद का व्यक्तिगत एवं राजनीतिक उपयोग, अनुशासन हीनता, एवं किसी भी तौर पर संगठन को नुकसान पहुचाने की स्थिति में आपको तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया जाएगा। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना के करते है।
बहुत बहुत बधाई एंव हार्दिक शुभकामनाएं।

आदेशानुसार…
*डा.राज सिंह शेखवात*
( संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष)
*ओकेन्द्र सिंह राणा*
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
*अभिषेक सिंह*
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़
*🚩 क्षत्रिय करणी सेना🚩*
#Appointed #KarniSena #KarniSenaCG #TeamAbhishekSingh #Chhattisgarh

