*पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ का 5वां वार्षिकोत्सव समारोह*

रायगढ़, 20 दिसंबर – पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में *श्री आर ए पांडेय जी* (पूर्वांचल विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि *श्री राधा कांत पांडेय जी* (समाजसेवी, भिलाई), *श्री प्रेमकांत पांडेय जी* (समाजसेवी, भिलाई), *श्री एच आर शर्मा जी* (समाजसेवी, रायपुर), *श्री आर पी सिंह* (समाजसेवी, रायपुर) व किरोड़ीमल नगर से समाज सेवी *श्री बृज किशोर सिंह* उपस्थित थे।
पूर्वांचल भोजपुरी समाज का गठन 05 वर्ष पूर्व, रायगढ़ व छत्तीसगढ़ में बिखरे हुए समाज के लोगों को एकजुट करने, सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने, समाज के व अन्य समाज के लोगों को सामाजिक व आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।

वैसे भी रायगढ़ में भोजपुरी समाज के द्वारा बहुत सारे सामाजिक कार्य विगत पांच वर्ष में किए गए हैं ।
पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ ने बीते वर्षों में अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवसेवा से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित की हैं, जिनसे समाज में सहयोग, सद्भावना और सेवा की भावना को बल मिला है।

कोरोना काल में मानवीय सेवा

कोरोना महामारी के कठिन समय में समाज ने प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पैकेट पहुंचाया।
साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मेट्रो बालाजी अस्पताल और JMJ मॉर्निंग स्टार अस्पताल के डॉक्टरों का सम्मान शामिल है।

स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर

समाज द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिससे अनेक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

माँ अन्नपूर्णा रसोई : सेवा का प्रतीक

11 जुलाई 2024 से मातृ शिशु अस्पताल रायगढ़ में “माँ अन्नपूर्णा रसोई” के माध्यम से मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है — जो समाज की निरंतर चल रही प्रमुख सेवा है।

सम्मान और प्रोत्साहन के कार्यक्रम

समाज ने बुजुर्गों के सम्मान और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए। जरूरतमंद परिवारों को विवाह समारोहों में सहयोग दिया गया तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन

समाज द्वारा रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी तथा रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया का भी सम्मान समारोह आयोजित कर उनके मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

संस्कृति, सेवा और संस्कारों का संगम

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ अपने सांस्कृतिक आयोजनों, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा-भाव से रायगढ़ जिले में एक प्रेरणास्रोत संगठन के रूप में उभरा है। समाज की गतिविधियाँ न केवल भोजपुरी संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रही हैं, बल्कि समाज में एकता, संवेदना और सहयोग की मिसाल भी पेश कर रही हैं

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर *गणेश भगवान* की वंदना के साथ हुआ।
समाज के वरिष्ठ लोग भिन्न-भिन्न जगह से आए थे जैसे घरघोड़ा से घरघोड़ा नगर क्षेत्र के भोजपुरी समाज के अध्यक्ष गोपाल पांडे ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा,समाज सेवी धनंजय चौबे और भी अन्य लोग थे वैसे ही लेलूंगा क्षेत्र से धर्मजयगढ़ क्षेत्र से समाज के वरिष्ठ नागरिक पधारे थे और रायगढ़ से लगभग 2000 लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में किरोड़ीमल नगर के अमरनाथ सिंह व ओ पी मिश्रा के साथ समाज के काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस दौरान *वरिष्ठ नागरिकों*, *मेधावी छात्रों* (मेडल विजेताओं), *विकलांग व्यक्तियों*, और समाज के *सक्रिय सदस्यों* को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वे लोग शामिल थे जो रायगढ़ में पिछले 50-100 साल से रह रहे हैं।

कार्यक्रम में *महिलाओं* को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया है और *महिलाविग़* का गठन करके समाज का नाम आगे बढ़ाया है।

मुख्य अतिथि *माननीय श्री जीववर्धन चौहान जी* (महापौर, नगर पालिक निगम रायगढ़) ने अपने विचार व्यक्त किए। संगीत कार्यक्रम में *सुरसंग्राम विजेता एवं भोजपुरी गीत कलाकार वीरेंद्र भारती* (उत्तर प्रदेश) ने भोजपुरी संगीत का रंगारंग प्रस्तुति दी, जो रात 12:00 बजे तक चला।

कार्यक्रम का आयोजन *नन्द बाग मैरिज गार्डन, सोनिया नगर, कोतरा रोड, रायगढ़* में किया गया था।
भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद भोजपुरी लोकगीत, पारंपरिक नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से भोजपुरी सभ्यता और संस्कारों को उजागर किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं।
समारोह का समापन अध्यक्ष महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद सभी उपस्थितजन अपने-अपने घर इस संकल्प से साथ गए कि हम सब एकजुट रहकर समाज व समाज के उत्थान में लगे रहेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वांचल भोजपुरी समाज के लोगों का, समाज के अध्यक्ष व संरक्षक मंडल के सदस्यों का तन मन धन से अभूतपूर्व रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *