जशपुर: अंतर्जातीय विवाह का दंश झेल रही युवती, गांव के दबंगों पर मारपीट व जातिगत गाली-गलौज का आरोप, मामला पहुंचा थाने,
महकूल समाज की युवती ने कंवर समाज के युवक से किया है प्रेम विवाह……

जशपुर जंक्शन । एक ओर जहां भारतीय संविधान में अंतर्जातीय विवाह को सामाजिक समरसता के रूप में प्रोत्साहित किया गया है, वहीं दूसरी ओर जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को अपने ही समाज के लोगों से बीते दस वर्षों से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

मामला बगीचा थाना क्षेत्र के परसाडांड़ गांव का है। पीड़िता श्रीमती गुलापी बाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका विवाह जुरगुम निवासी संतोष पैंकरा (कंवर समाज) से हुआ है। वर्तमान में वे अपने पति और बच्चों के साथ अंबिकापुर में निवासरत हैं।

पीड़िता 20 दिसंबर को अपनी मां के इलाज के सिलसिले में मायके परसाडांड़ आई हुई थीं। मंगलवार को जब वे अपने घर के सामने सड़क पर खड़ी थीं, उसी दौरान गांव के नंदनी यादव, नबीलाल यादव एवं कृष्णा यादव ने उन्हें देखकर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने यह कहते हुए हाथापाई भी की कि “पहले भी केस किए थे, हमारा क्या बिगाड़ लिया।”

घटना के समय गांव के अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने पूरी घटना देखी। पीड़िता का आरोप है कि उन्हें पिछले दस वर्षों से लगातार जातिगत तानों और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उनके बच्चों को भी जाति को लेकर अपमानित किया जाता है, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।

फिलहाल मामले में युवती ने बगीचा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दूसरे पक्ष द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *