*16 साल से जारी ‘कंबल यात्रा’, रायगढ़ में समाजसेवी अनुप रतेरिया की अनोखी पहल*
*रायगढ़।* रायगढ़ के पूर्व पार्षद और समाजसेवी अनुप रतेरिया ने निःस्वार्थ सेवा की अनूठी मिसाल कायम की है। वे पिछले 16 सालों से लगातार सर्द रातों में जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर ठंड से बचा रहे हैं।
सेवा की भावना से प्रेरित अनुप रतेरिया इस वर्ष भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। वे डेढ़ माह तक अपने निजी वाहन से प्रतिदिन रात में कंबल लेकर शहर के चारों दिशाओं में निकल जाते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाना है।

रतेरिया जी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पहाड़ मंदिर, रामपुर, जिंदल रोड, जूट मिल रोड और बाईपास सहित शहर के हर कोने में ठिठुरते लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित करते हैं।

16 वर्षों से अनवरत जारी उनका यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों को सर्द रातों में राहत दे रहा है, बल्कि शहर के अन्य लोगों और सामाजिक संस्थाओं के लिए भी सेवा और समर्पण की एक बड़ी प्रेरणा है।


