*रूबी मानिक को पी एच डी*
रायपुर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कलिंगा विश्व विद्यालय में अयोजित गरिमामय पंचम दीक्षांत समारोह मे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री रामन डेका के करकमलों से शोधार्थियों को उपाधि वितरण किया गया जिसमें रूक्मणी विहार रायगढ़ निवासी रूबी मानिक को उनके *उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत किशोरियों के सशक्तिकरण का उनके सामाजिक आर्थिक स्तर के संदर्भ में अध्ययन* विषयक शोध ग्रन्थ पर महामहिम के हाथों डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी। डॉ.रूबी मानिक ने अपना शोध कार्य डॉ *.रविन्द्र कुमार* के कुशल मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में सफलता पूर्वक पूर्ण किया।

अपनी अध्ययन यात्रा के इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए डॉ. रूबी मानिक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता श्रीमती शांति एवं शिव दयाल मानिक को उनके शुभाशीष एवं सहयोग के लिए, जीवन साथी को उनके निरंतर समर्थन के लिए,गुरुजनों को उनके मार्गदर्शन के लिए, एवं
सभी मित्रों को देते हुए सभी का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *