*पुसौर के छपोरा में 33/11 के.वी. उपकेंद्र का होगा निर्माण, 39 ग्रामों को मिलेगा लाभ*

*वोल्टेज तथा बार-बार फाल्ट की समस्या से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत*

*वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने 277 लाख रुपये की लागत से छपोरा में 33/11 के.वी. उपकेंद्र का किया शिलान्यास*

रायगढ़, 13 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप आम जनों की सुविधाओं के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सड़क, विद्युत सहित अधोसंरचना विकास के कार्य सतत रुप से जारी है। इसी क्रम में 12 नवम्बर को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने ग्राम छपोरा में 3.15 एमवी, क्षमता वाले 33/11 के.वी. उपकेंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 277 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपकेंद्र पुसौर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि उपकेंद्र के निर्माण से पुसौर क्षेत्र के 39 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति में स्थायित्व और गुणवत्ता आएगी। वर्तमान में इन ग्रामों की बिजली सप्लाई पुसौर एवं झलमला उपकेंद्रों से होती है, जिससे लंबी दूरी और अधिक लोड के कारण रबी सीजन में वोल्टेज की समस्या तथा बार-बार फाल्ट की स्थिति उत्पन्न होती थी। उन्होंने कहा कि यह उपकेंद्र ग्रामीण अंचल के किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।


विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता श्री मनीष तनेजा ने बताया कि इस उपकेंद्र से सीधे तौर पर 17 ग्रामों को लाभ प्राप्त होगा, जिनमें छपोरा, ठेंगापाली, कांदागढ़, महलोई, लोहाखान, बोदाझरिया, नेतनागर, झिलगीटार एवं देवलसुरा सहित अन्य गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य वित्त मंत्री श्री चौधरी के विशेष प्रयासों से स्वीकृत हुआ है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में अपार हर्ष है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री बृजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री गुंजन शर्मा, एसडीएम रायगढ़ श्री महेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री नरेंद्र नायक, सहायक अभियंता श्री लक्ष्मीकांत पटेल, ग्राम सरपंच श्री धनेश्वर प्रधान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *