रायगढ़ घरघोड़ा ब्रेकिंग न्यूज
घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बारौद बिजारी का खदान बंद कर मांगे माने जाने तक सुबह से धरना देकर आंदोलन जारी है ।
उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सड़क पर उतरी हुई है।
रोजगार , मुवावजा, सड़क बिजली पानी का व्यवस्था और अन्य माँगो को लेकर।
खदान से पूरी तरह से कोयला परिवहन हुआ ठप, खदान के बाहर सैकड़ो की संख्या में गाड़ियां खड़ी।

मांगे जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक धरना आंदोलन जारी रखने की बात कही युवा कांग्रेस ने।

