रायगढ़। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सब्जी खरीदने गए एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की बाइक अज्ञात चोर पार कर ले गया। जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड रेलवे बंगला पारा निवासी ज्योतिलाल डडसेना (65 वर्ष), जो स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड से रिटायर्ड हैं, शनिवार शाम लगभग 5 बजे संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी लेने गए थे।
उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 N 7983) को गांधी प्रतिमा चौक के पास डेली मार्केट की ओर खड़ी कर दी थी। सब्जी खरीदने के बाद लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। आसपास तलाश करने के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद ज्योतिलाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर की तलाश में जुटी हुई है।

