सिविल लाईन बंगाली पारा, वार्ड नं 18 निवासी रायगढ़ शहर के वरिष्ठजन कन्हाई शंकर मुखर्जी का 90 वर्ष की उम्र में दुखद देहावसान आज अपराह्न 12.30 बजे हो गया।
उनकी शवयात्रा आज ही सांयकाल में रायगढ़ में ही संपन्न की जाएगी।
स्व. के. एस.मुखजीँ रायगढ़ कोषालय से सेवानिवृत्त हुए थे। वे न केवल एक खिलाड़ी थे, अपितु संगीत में भी काफी रुचि रखते थे। दरोगा पाड़ा, रायगढ़ टीम से वे फुटबॉल व हाॅकी के दक्ष खिलाड़ी थे। साथ ही, तत्कालीन ख्यातिप्राप्त बर्निंग कैन्डेल क्लब, रायगढ़ आरकेस्ट्रा ग्रूप के भी वे सक्रिय वायलीन एवं बांसुरी वादक थे।
मैंने भी बचपन में उनकी बांसुरी की धुन सुनी है।
इसके अलावा, वे ‘मिलनी कालीबाड़ी बंगाली क्लब के लाईफ मेम्बर भी थे। ‘दिवंगत दादाजी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. 🙏🙏🙏

