औंधी के जंगलों में बाघ की दहशत, गावों में मुनादी
औंधी वन परिक्षेत्र के नवागढ़ जंगल में बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले बस्ती से बाहर बँधी गाय का बाघ ने शिकार किया. इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई हैं. वन विभाग ने बाघ पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए हैं, जिसमें कुछ क्लू मिले हैं. उस आधार पर विभागीय टीम बाघ का लोकेशन भी ट्रेस कर रही हैं. माना जा रहा हैं कि गढ़चिरोली एरिया से बाघ छत्तीसगढ़ सीमा तक पहुंचा हैं. एहतियात के तौर पर गाँवों में मुनादी कराई गई hi. ताकि ग्रामीण जंगल की ओर n जाए ओर देर शाम के बाद घर पर ही रहे.

