डॉ. वंदना यादव को मिली पीएचडी की उपाधि
0 महामहिम राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
रायगढ़, [13 नवम्बर] रायगढ़ निवासी डॉ. वंदना यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान माननीय राज्यपाल रामेन डेका और उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
डॉ. वंदना यादव, जिन्होंने डॉ. ऑफ़ फिलोसफ़ी (एजुकेशन) की उपाधि प्राप्त की है, शिक्षा के क्षेत्र में एक जानी-मानी हस्ती हैं। उनकी शैक्षिक यात्रा में एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) और एम.एड (एजुकेशन) जैसी अन्य महत्वपूर्ण डिग्रियां भी शामिल हैं, जो शिक्षा और विज्ञान के प्रति उनके गहरे समर्पण को दर्शाती हैं।
“डॉ. वंदना यादव अकादमिक सफ़र नई पीढ़ी की छात्राओं के लिए एक प्रेरणा है।”

डॉ. वंदना यादव, जो दिनेश यादव की धर्मपत्नी और हरेंद्र पर्वत व मीना पर्वत की सुपुत्री हैं, ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा के लिए और अधिक प्रेरित करेगा। यह सब उनके गुरुओं के मार्गदर्शन,माता पिता के आशीर्वाद ,परिवार एवं जीवनसाथी के सहयोग से संभव हो पाया है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद और स्थानीय लोग उपस्थित थे l

